28 को विश्वास मत हासिल करेंगे नीतीश

844
0
SHARE

20258262_1609096882458046_6815953122781727369_n

संवाददाता.पटना.भाजपा के सहयोग से मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार आगामी 28 जुलाई को विधान सभा के विशेष सत्र में अपना बहुमत साबित करेंगे.शपथ ग्रहण के ठीक बाद हुए नवगठित कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया.

गौरतलब है कि नीतीश कुमार को सीएम पद की शपथ के लिए बुलाए जाने के साथ 48 घंटे के अंदर विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था. सुबह 10.30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण के ठीक बाद सीएम आवास में कैबिनेट की हुई बैठक में 28 को विधान सभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया.इसी रोज नीतीश कुमार द्वारा विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया जाएगा.बताते चलें कि जदयू के 71 और भाजपा के 53 विधायकों के अलावा लोजपा,हम,रालोसपा एवं निर्दलीय का समर्थन नीतीश कुमार को प्राप्त है.243 सदस्यीय विधान सभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों का समर्थन चाहिए.

LEAVE A REPLY