विवांटेज अस्पताल का मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

322
0
SHARE
Health Camp

संवाददाता.खगौल. संचार नगर,खगौल में विवांटेज अस्पताल ,दीघा ,पटना ओर की ओर से नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिकित्सा लाभ लेने के लिए, स्थानीय वासियों में भारी उत्साह दिखा।
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में कई सामान्य और सुपरस्पेशिलिटी विभाग के प्रतिष्ठित डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क परामर्श एवम् कई जाँच सुविधाएँ प्रदान की गई । शिविर में सामान्य चिकित्सा के डॉ शाहिदसिद्दीक़ी, डॉ रवीश कुमार, डॉ अनिल रॉय ,डॉ सैफ़ अहमद ख़ान की मुफ्त ओपीडी के साथ- साथ सुपरस्पेशिलिटी विभाग के डॉ नीरज कुमार( हृदय रोग) ,  डॉ सालिक इमाम (हड्डी रोग), डॉ मृणाल शर्मा (स्त्री रोग ),  डॉ अंजनी कुमार अनजान (सर्जरी) के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा का लाभ लेकर 400 से ज़्यादा लोगों ने अपना जांच और ईलाज भी कराया। इस में कई जाँच सुविधाए जैसे ब्लड शुगर, बीपी,  ईसीजी, पीएफटी , न्यूरोपैथी एंव बीएमडी जाँच की सुविधा भी संचार नगर वासियों को उपलब्ध कराई गई,वो भी बिल्कुल मुफ्त।

विवांटेज हॉस्पिटल के निदेशक मंडल के सदस्य एवं पटना के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ सैफ़ अहमद ख़ान , डॉ अनिल रॉय एवं डॉ रवीश कुमार ने बताया कि इस विवांटेज हास्पिटल में सामान्य रोग चिकित्सा के साथ साथ सुपरस्पेशियलिटी रोगों जैसे मस्तिष्क रोग, हृदय रोग , हड्डी रोग,लिवर , किडनी ,श्वास रोग,ट्रामा एवं आपातकालीन इलाज की सारी सुविधा आदि किफ़ायती दर पर एक छत के नीचे उपलब्ध है ।
यहां चौबीसो घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ अति प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ , मोडुलर शल्य चिकित्सा कक्ष , आईसीयू , अत्याधुनिक लैब की सुविधा एक छत के नीचे  विवांटेज हॉस्पिटल में उपलब्ध है,जिस का लाभ उठाकर सभी पटनावासी काफी किफायती दर पर इलाज करा सकते हैं। विवांटेज चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल रॉय ने इस शिविर के आयोजन के लिए सोसाइटी के मुख्य सचिव शत्रुघ्न आदि सदस्यों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया गया ।