नारी सम्मान सह होली मिलन समारोह

213
0
SHARE
Holi Milan

बिहार विधान परिषद की नवनिर्वाचित अनामिका सिंह पटेल सम्मानित
संवाददाता.पटना.यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया,पाटलिपुत्र यूनिट की ओर से नारी सम्मान सह होली मिलन समारोह का आयोजन,ईस्ट सेंट्रल रेलवे सेकेंड्री,खगौल में किया गया। इस मौके पर बिहार विधान परिषद की नव निर्वाचित सदस्य सह यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की आजीवन सदस्य अनामिका सिंह पटेल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस के साथ-साथ समाज में उत्कृष्ट योगदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
इससे पूर्व इस कार्यक्रम का उद्घाटन अनामिका सिंह पटेल,जानेमाने चिकित्सक डा. सुशील कुमार सिंह,इंदिरा आई वी एफ,बिहार के हेड डा दयानिधि कुमार,वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद दत्त,विवांता अस्पताल,पटना के एमडी डा .अनिल रॉय, डा .संजेश कुमार गुंजन,मानव भारती स्कूल,फुलवारी शरीफ के निदेशक प्रदीप मिश्र,युथ हॉस्टल्स एसोसिएशन,बिहार राज्य शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर,ईस्ट सेंट्रल रेलवे सीनियर सेकेंड्री स्कूल,दानापुर के प्राचार्य ज्ञानेश्वर,कवित्री सागरिका राय,सामाजिक कार्यकर्ता,छाबड़ा एवं अनिता देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
अपने संबोधन अनामिका सिंह पटेल ने कहा कि एमएलसी बनने का सौभाग्य,हम अनामिका दीदी को खास कर खगौल और दानापुर के सभी वर्गों लोगों के स्नेह,प्यार और उनके अकांक्षों का प्रतिफल है। जिसका में ऋणी थी और हमेशा रहूंगी भी। अंत में भगवान से प्रार्थना बस इतना है कि इतनी ऊंचाई मत देना की अपने चाहने वालों से दूर नहीं ही जाऊं।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ योगदान के लिए निहारिका कृष्णा अखौरी, डॉ अंजली सिन्हा,रूपाली दास टुंपा, सुप्रिया सिन्हा,  स्वेता रश्मि, पल्लवी विक्की, मेघाश्री अंजु आदि को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।होली मिलन कार्यक्रम में हर्षा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने होली गीतों के साथ फूलों की होली के मनमोहक प्रस्तुति से सबों का मन जीत लिया।
इस अवसर यूथ हॉस्टल्स एशोसिएशन ऑफ़ इंडिया,पाटलिपुत्र यूनिट के अध्यक्ष आर. सी. मल्होत्रा, चेयर मैन रामजी सिंह,उपाध्यक्ष सत्यकाम सहाय एवं पवन अग्रवाल,कोषध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव डा. नम्रता आनंद,संजीव कुमार जवाहर,मोहन कुमार,चंद्र शेखर भगत,सुदीप सोनी, रितेश कुमार उर्फ बिट्टू,भरत पोद्दार, जितेंद्र वत्स,चंदू प्रिंस,अशोक नागवंशी,ममता मंजूरी,अनिता देवी,नीलकमल,अमरीश कुमार,राजकुमार पासवान समेत दीपेश कुमार,धर्मेंद्र कुमार,आशुतोष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन,पाटलिपुत्र के सचिव डा नम्रता आनंद, अजय अम्बाष्ठा एवं पल्लवी विक्की ने संयुक्त रूप किया।धन्यवाद ज्ञापन एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री मल्होत्रा ने किया।