पीएम की पत्नी यशोदा बेन का तैलिक साहू समाज ने किया अभिनंदन

1440
0
SHARE

18034383_1503593266341742_8482543801785322622_n

संवाददाता.पटना.बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के द्वारा शनिवार को पटना के मौर्या होटल कंपाउंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन एव साले अशोक मोदी का अभिनंदन किया गया.पटना पहुंचने पर हवाई अड्डा पर स्वागत किया गया. उसके बाद होटल मौर्या में आरती उतारी गई उसके बाद अभिनंदन समारोह में मोमोटो देकर शाल औऱ बूके देकर सभा के लोगों द्वारा किया गया.

इस दौरान पटना लायंस क्लब की महिलाओं ने भी यशोदा बेन को सम्मानित किया गया. अभिनंदन समारोह में यशोदाबेन कुछ ज्यादा बोल नहीं पायी और तैलिक साहु समाज के प्रति अभार व्यक्त किया साथ बिहार के लोगों के प्रति अभार व्यक्त किया.इस अवसर पर नरेंद्र मोदी के साले व यशोदा बेन के भाई ने कहा कि मेरी बहन त्याग व बलिदान की प्रतिमूर्ति है. वो तैलिक साहू समाज के लिए काम करती है. समाज कैसे आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को समाज से कोई लेना देना नहीं है. वो देश के लिए काम करते है.लेकिन साहू समाज नरेन्द्र मोदी के साथ है. इस दौरान यशोदा बेन के साथ समाज के लोगों ने जमकर सेल्फी ली तथा फोटो क्लिक कराने के चक्कर में समाज के लोग मंच पर ज्यादा भीड़ लगा दिए थे.जब यशोदा बेन बोलने के लिए खड़ी हुई तो इतना भीड़ हो गया कि वो खांसने लगी उन्हे बैठाया गया और पानी पिलाया गया. उसके बाद वो बगैर कुछ बोले बेगूसराय के लिए रवाना हो गई.

 

LEAVE A REPLY