नीति आयोग के सीईओ झारखंड कैशलेस अभियान की करेंगें समीक्षा

686
0
SHARE

download-1

संवाददाता.रांची.नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कांत 13 दिसम्बर को राज्य के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. उनके रांची आने का मकसद राज्य में चल रहे डिजिटल कैशलेस पेमेंट कैशलेस झारखण्ड अभियान की समीक्षा करना है.

वे पूर्वाह्न दस बजे धुर्वा स्थित झारखण्ड मंत्रालय के कांफ्रेस रुम में राज्य के वरीय अधिकारियों के साथ डिजिटल कैशलेस पेमेंट की समीक्षा करेंगे. ज्ञातव्य है कि केन्द्र सरकार ने पूरे देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने का निश्चय किया है. बैठक में  सभी विभागो के प्रधान सचिव व सचिव सभी महानिदेशक एवं बैंकों के वरीय पदाधिकारियों को भाग लेने का निर्देश दिया गया है. बैठक के बाद नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कांत मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर कैशलेस झारखण्ड के संबंध में विमर्श करेंगें एवं शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

 

 

LEAVE A REPLY