यौन उत्पीड़न के मामले ने पकड़ा तूल,एम्स पहुंची महिला आयोग की सदस्य

1821
0
SHARE

phulwari ke patna aiims me rashtriy mahila ayog ki sdasya sushma sahu pidita se puchhtaach karti huyi  (1)

सुधीर मधुकर.फुलवारी शरीफ. पटना एम्स के डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) अनिल किशोर यादव के खिलाफ एक महिला एम्सकर्मी द्वारा लगाए गये यौन उत्पीडन के आरोप ने तूल पकड़ लिया है |राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में एम्स पटना के निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह को आगामी 9 जूंन  को दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय में हाजिर होने का फरमान जारी किया  है |

इस मामले की जाँच करने सोमवार को दिल्ली से राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या सुषमा साहू पटना एम्स पहुंची | सुषमा साहू ने एम्स में यौन उत्पीडन का आरोप लगाने वाली महिला से पूछताछ की और उनका बयान भी लिखित लिया |पूछताछ के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या सुषमा साहू ने बताया की पीडिता ने आवेदन देकर एम्स पटना के डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन ) अनिल किशोर यादव के खिलाफ यौन उत्पीडन की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग में की थी |

उन्होंने कहा की इसी आवेदन के अलोक में एम्स पटना के डायरेक्टर डॉ गिरीश कुमार सिंह को दो पत्र लिखकर  भेजकर जवाब माँगा था | लेकिन एम्स के डायरेक्टर ने राष्ट्रीय महिला आयोग को कोई जवाब देना मुनासिब नही समझा  | उन्होंने कहा की इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग ने बेहद गंभीरता से लिया है | आयोग ने एम्स के डायरेक्टर डॉ गिरीश कुमार सिंह को सम्मन जारी कर आगामी नौ जून को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यालय में सशरीर उपस्थित होने का फरमान जारी  किया है | सुषमा साहू ने आगे बताया की इस मामले में एम्स पटना के द्वारा गठित सेक्सुअल हरासमेंट टीम की चेयरमैन डॉ साधना को भी एम्स के डिप्टी डायरेक्टर अनिल किशोर यादव ने धमकी दी है | दोनों मामले की जाँच की जिम्मेवारी राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें दी है |

LEAVE A REPLY