टॉपर्स घोटाला में अब सीधे प्राथमिकी,जांच कमिटियां भंग

809
0
SHARE

2016_4$largeimg201_Apr_2016_161558327

निशिकांत सिंह.पटना.टॉपर्स-घोटाला के लिए बिहार सरकर ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमिटी को भंग कर दिया. कल ही बिहार विद्यलय शिक्षा समिति ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था. शिक्षा विभाग भी विभागीय स्तर पर जांच करने के लिए कमिटी बनाई थी.दोनों कमिटियों को भंग करते हुए कहा गया कि अब सीधे एफआईआर होगा.

आज संवाद कक्ष में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री ने समिति के अध्यक्ष को परीक्षा रिजल्ट में हुई त्रुटियों के लिए जमकर फटकारा.इसके बाद इस संबंध में सीधे प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.

इस संबंध में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार गंभीर है. हम पहले भी कह चुके है कि जो भी दोषी है उन्हे बख्शा नहीं जाएगा . इसलिए कमिटी को भंग कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल ही कहा था कि किसी को बख्शा नहीं जाऐगा. और जो भी दोषी है उनके खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

LEAVE A REPLY