एनडीए करेगा तीन चैथाई का आंकड़ा पार- मंगल पांडेय

619
0
SHARE

संवाददाता.पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि दो हजार बीस में एनडीए तीन चैथाई से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री की रिक्ति नहीं है। इसलिए नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री बनने के मुगालते में नहीं रहें। अब अगली बहाली 2025 में होने वाली है। तब तक फिर वही झूठ की खेती कर अपनी नाकामियों को छिपाते रहें। स्थिति यह है कि चुनाव के बाद कांग्रेस और राजद की स्थिति विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं रहेगी। इसकी झलक भी देखने को मिलने लगी है। यही कारण है कि हार के डर से नेता प्रतिपक्ष ने अपने भाई को महुआ की जगह हसनपुर से उतारा। यह बात अलग है कि जवाब देने के डर से खुद राघोपुर से उतरे, लेकिन वहां भी उन्हें पटकनी ही खानी पड़ेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता ऐसे हैं, जो खुद तो जितने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन दूसरों को अपने खिलाफ खड़े होने का चैलेंज कर रहे हैं, जो हास्यास्पद ही नहीं बचकाना सोच है। नेता प्रतिपक्ष को उम्मीद है कि उनके माता-पिता के जमाने की तरह ही वोटिंग मशीन से जिन्न निकलेगा, लेकिन ना तो अब मशीन से जिन्न निकलने वाला है और ना ही उनका कोई समीकरण चुनाव में फिट बैठने वाला है। राजग के साथ हर तबके आरै समुदाय के लोग हैं। इस बार राज्य की जनता पुरानी गलतियों को दोहराने वाली नहीं है। राज्य के करीब साढ़े सात करोड़ वोटर एक बार फिर 2010 की तरह एनडीए को प्रचंड बहुमत से जीत दिला सूबे में सुशासन का राज स्थापित करेंगे, क्योंकि 15 साल राजग के शासन में लोगों को न्याय के साथ विकास मिला।

 

LEAVE A REPLY