शुकराना समारोह में होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम-कृष्ण कुमार ऋषि

1124
0
SHARE

संवाददाता.पटना. सिख धर्म के दसवें गुरू श्री गुरू गाविन्द सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह में  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा चार दिनों तक भव्‍य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 22 से 25 दिसम्बर तक गांधी मैदान स्थित पटना के श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल और फ्रेजर रोड स्थित भारतीय नृत्‍य कला मंदिर में होगा।

बुधवार को इसकी जानकारी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्‍ण कुमार ऋषि ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।उन्होंने बताया कि शुकराना समारोह का उदघाटन 22 दिसंबर को संध्‍या 05 बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. जबकि कार्यक्रम में विशिष्‍ट अतिथि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी होंगे। उदघाटन सत्र में मंत्री नंदकिशोर यादव की गरिमामयी उपस्थिति होगी और इसकी अध्‍यक्षता विभाग के मंत्री खुद करेंगे।

पं.  इंद्रकिशोर मिश्र ध्रुपद, संजना राज लोकगायन, प्रीति पटेल नृत्‍य और शाहिद परवेज सितार वादन करेंगे। गौरतलब है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के उदघाटन के बाद 23 – 24 और 25 दिसंबर को विभिन्‍न राज्‍यों के लोक गायन एवं लोक नृत्‍यों का आयोजन फ्रेजर रोड स्थित भारतीय नृत्‍य कला मंदिर में उत्तर मध्‍य क्षेत्र सांस्‍‍कृतिक केंद्र इलाहाबाद द्वारा किया जायेगा। इसमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, पंजाब, दिल्‍ली सहित अन्‍य राज्‍यों के लोक गायन एवं लोक नृत्‍यों की रंगारंग प्रस्‍तुति होगी। इसके अतंर्गत 23 दिसंबर को सत्‍येंद्र कुमार संगीत लोक गायन, पं. उदय मल्लिक व विदुषी अश्विनी धरगलकर उप शास्‍त्रीय गायन, कुमुद झा दीवान सुगम संगीत और गुंडेचा ब्रदर्स भोपाल ध्रुपद गायन की

वहीं, 24 दिसंबर को भारतीय नृत्य कला मंदिर में ही प्रभाकर नारायण पाठक एवं पं. जगत नारायण पाठक ध्रुपद, सुबीर मिश्रा रूद्रवाणी, नीलम चौधरी कत्‍थक आम्रपाली और डॉ विजय कपूर लोक गायन पेश करेंगे। तो 25 दिसंबर को  प्रभाकर एवं दिवाकर कश्‍यप व पं. रामप्रकाश मिश्र उप शास्‍त्रीय गायन,  पुनीता शर्मा कत्‍थक, रंजना झा लोक गीत और  प्रभाती मुखर्जी ठुमरी / दादरा का रंगारंग प्रस्‍तुति देंगी।

इन कार्यक्रमों के अलावा बिहार ललित कला अकादमी द्वारा आर्ट गैलेरी में कला मंगल श्रृंखला के तहत लोककला के वरिष्‍ठ कलाकारों के कलाकृतियों की प्रदर्शनी 23.12.2017 से 27.12.2017 का आयोजन किया गया है, जिसका उदघाटन 23 दिसंबर को होगा।

LEAVE A REPLY