16 करोड़ की लागत से पाटलिपुत्र स्टेशन का होगा विस्तार

827
0
SHARE

15bhrpatlijn_195624

मधुकर.पटना. यात्रियों की सुविधाओं और रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन को ध्यान में रख कर 16 करोड़ की राशि से पाटलिपुत्र स्टेशन का विस्तारीकरण किया जायेगा | मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने इस की जानकारी देते हुए बताया है कि दानापुर मंडल निरन्तर यात्री सुविधायों को लेकर गंभीर रहा है तथा रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देश के अनुरूप सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है |

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में लगभग 16 करोड़ की लागत से पाटलिपुत्र स्टेशन के नवनिर्मित स्टेशन भवन के प्रथम तल पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय,  प्लेटफॉर्म न.-1 पर यात्रियों की सुविधा हेतु यात्री-शेड का निर्माण किया जाएगा,  जिससे धूप – बरसात में प्लेटफॉर्म पर इंतजार करने में किसी तरह की असुविधा नही होगी। प्रथम तल पर ही परोक्ष-अपरोक्ष रूप से यात्री सुविधा, संरक्षा एवम सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विभागों के कार्यालय यथा कैरेज एंड वैगन, विधुत, रेल सुरक्षा बल, गार्ड-ड्राइवर रेस्ट रूम तथा लिनेन रूम का निर्माण किया जा रहा है।इस सब के अलावा सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के निकास-द्वार, बाहरी परिसर में आरसीसी का छज्जा बनाया जाएगा तथा व्यापारियों के माल को सुविधाजनक तरीके से ऊंचे स्टेशन परिसर से उतारने-चढ़ाने हेतु रैंप का निर्माण भी किया गया है।सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से स्टेशन परिसर के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण भी किया जायेगा |

 

LEAVE A REPLY