दानापुर स्टेशन स्वतंत्रता सेनानियों का भव्य स्वागत

769
0
SHARE

IMG-20170415-WA0263

सुधीर मधुकर.दानापुर.चंपारण सत्याग्रह शताब्दी के मौके पर बिहार में आयोजित अखिल भारतीय स्वत्रंत्रता सेनानी सम्मान समारोह में शामिल होने आये तेलंगाना के स्वतंत्रता सेनानियों का दानापुर स्टेशन पर फुलमालाओं, ढोल-नगाड़े बजा कर, महिलाएं ने स्वतंत्रता सेनानियों के माथे पर कुमकुम लगा कर फिर आरती उतार कर स्वागत की। इस के बाद इन लोगों को पुलिसबलों की सुरक्षा में एसी बसों में भर-भर के पटना के विभिन्न होटलों ठहरने के लिए भेजा गया |

पटना जिला प्रशासन की ओर से दानापुर स्टेशन पर आयोजित इस सम्मान सामरोह का नेतृत्व पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल, दानापुर के एसडीओ संजीव कुमार ,नगर परिषद् ,खगौल के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन एवं खगौल के थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय में किया गया | जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि फ़िलहाल तेलांगना से करीब 25 स्वतंत्रता सेनानियों का पहला जत्थ सिकंदराबाद ट्रेन से दानापुर है | संगमित्रा ट्रेन से कर्नाटक की शकुन्तला,सिताराम्मा लक्ष्मीसहित चार महिला स्वतंत्रता सेनानी पहुंची है | इस के अलावा ,महाराष्ट्र,दिल्ली,कर्नाटक ,उत्तर-प्रदेश.मध्य-प्रदेश, हरियाणा,पंजाब,आन्ध्र-प्रदेश , गोवा आदि राज्यों से करीब 900 स्वतंत्रता सेनानी और  900उनके सहचर भी साथ आयेंगे जो आगामी 17 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल में आयोजित समारोह में शामिल होंगे | विभिन्न प्रदेशों से ट्रेन से आने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का स्वागत दानापुर और पटना स्टेशन पर किया जा रहा है | इस के लिए एसी बस और होटल आदि की वेहतर सुविधा की व्यवस्था की गयी है | उहोंने ने बताया कि बिहार के जो भी स्वतंत्रता सेनानी किसी कारण से इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे,प्रशासन के लोग उन के घरों में जा-जा कर स्मृति चिन्ह दे सम्मानित करेंगे | तेलांगना से आये स्वतंत्रता सेनानी के महासचिव एम वेंकट राव,के गोपाया, आर.वादागिरी,पी.वीरास्वामी, ए.विराराना,डीके यादागिरी,रामप्रति यादागिरी आदि का कहना है बिहार की धरती महात्मा गांधी को जो सम्मान दी है उससे हमलोग अभिभूत हूं। उन्होंने कहा की जिस प्रकार हमलोगों का भव्य स्वागत किया गया और महात्मा गांधी के देश के प्रति बलिदान को याद कर एकबार फिर से उन्हें जीवंत कर दिया। गाँधी की कर्मभूमि से जुडी धरती पर आकर धन्य हो गया हूँ | यहाँ की सरकार और प्रशासन के लोगों के सम्मान के अभिभूत हूँ |

LEAVE A REPLY