प्रकाशोत्सव में प्रधानमंत्री,लता,अमिताभ सहित कई नामचीन हस्तियों को आमंत्रण

776
0
SHARE

guru_1482393101

निशिकांत सिंह.पटना.गुरूगोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.प्रकाशोत्सव में आने वाले लोगों को ठहरने के लिए पटना गांधी मैदान,कंगन घाट और बाईपास इलाके में टेंट सिटी बनकर तैयार हो गया है.दशम गुरु महाराज श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,लता मंगेशकर,अमिताभ बच्चन तथा  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत देश भर की 118 नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.

प्रबंधक समिति के वरीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, महासचिव सरजिंद्र सिंह व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि जल्द ही सभी 118 सदस्यों को प्रकाशपर्व में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है.उन्होंने कहा कि प्रकाशोत्सव में करीब 50 लाख लोगों को आने की संभावना है. ये कार्यकर्म 1 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगा. मुख्य कार्यक्रम पटना सिटी के गुरूद्वारा में होगा.कई अलग-अलग अन्य क्षेत्रों के बड़े हस्तियां आमंत्रित किए जा रहे हैं. इसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन व धर्मेंद्र, बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी, गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर, योग गुरु बाबा रामदेव तथा तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा शामिल हैं.

प्रकाशोत्सव में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद तथा पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सरदार बूटा सिंह को भी इसमें जगह दी गई है. संस्कृति मंत्रालय के द्वारा गजट प्रकाशित कर इसकी सूचना पिछले दिनों जारी की गई.अब इन्हीं लोगों को प्रकाशोत्सव प्रबंधक समिति की ओर से आमंत्रण भेजे जाने की तैयारी है.

इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के कई केंद्रीय मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. इसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान व संस्कृति राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा शामिल हैं.

तीन राज्यपालों भी हरियाणा व पंजाब के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला, छतीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन व पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी भी शामिल हैं. आडवाणी समेत कई सांसद शामिल सांसदों में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, एसएस अहलूवालिया, सुखदेव सिंह ढींढसा, बलविंदर सिंह भूंडर, अंबिका सोनी, अश्वनी चोपड़ा, नरेश गुजराल व डॉ. धर्मवीर गांधी के नाम शामिल है.

 

LEAVE A REPLY