कैशलेस झारखंड अभियान के लिए 29 प्रखंडों का चयन

749
0
SHARE

jharkhand_map12

संवाददाता.रांची.झारखंड के विकास आयुक्त अमित खरे ने झारखंड को कैशलेस बनाने के लिए जारी अभियान की समीक्षा की. कहा गया कि कैशलेस झारखण्ड अभियान पर तेजी से कार्य चल रहा है.  इस दौरान शुरूआती तौर पर 24 जिलों के उपायुक्तों द्वारा कुल 29 प्रखण्डों का चयन कैशलेस अभियान हेतु किया गया.

समीक्षा के दौरान विकास आयुक्त ने उपायुक्तों को सभी पेट्रोल पम्पों, जिला परिवहन कार्यालय, जिलों के सभी सदर अस्पतालों एवं मुख्य मार्केट में कैशलेस अभियान के तहत इस माह के अंत तक  कैशलेस व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. भीड़भाड़ वाले उपभोक्ता क्षेत्रों पर खास ध्यान देने को कहा गया. राँची, धनबाद, जमशेदपुर एवं बोकारो में ट्रैफिक फाईन की ऑनलाईन वसूली की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. बताया गया कि राज्य में जो पंचायत सबसे पहले कैशलेस बनेगा, उसे राज्य सरकार की ओर से विशेष पुरस्कार दिया जायेगा.

 

LEAVE A REPLY