शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने वाली याचिका की सुनवाई टली

785
0
SHARE

2mk6tsot-2

नई दिल्ली.सुप्रीम कोर्ट में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई टल गई है. शहाबुद्दीन के वकिल ने विस्तृत जबाब देने के लिए समय मांगा है. इस मामले पर 28 सितंबर को फिर सुनवाई होगी. शहाबुद्दीन के वकील रामजेठमलानी भी अभी मौजूद नहीं है. इसलिए कुछ दिनों का समय दिया जाए.

16 अगस्त 2004 को सीवान के व्यवसायी चंदा बाबू के दो बेटे सतीश राज और गिरीश राज का अपहरण कर लिया गया था. तेजाब से नहलाकर उनकी हत्या कर दी गई थी. इसका आरोपी शहाबुद्दीन को बनाया गया था. मृतक के तीसरे भाई राजीव रौशन के कोर्ट में गवाही दी थी. 11 दिसंबर को सीवान कोर्ट ने तेजाब कांड में शहाबुद्दीन को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी. 16 जून 2014 को सीवान में डीएवी कॉलेज मोड के पास एकमात्र गवाह राजीव रौशन को भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

LEAVE A REPLY