कोसी के बाद गंडक में भी उफान,बाढ का अलर्ट जारी

2016
0
SHARE

baraj

संवाददाता.पटना.नेपाल में हो रही भारी वर्षा से बिहार की नदियों में उफान आ गया है.नेपाल की नारायणी नदी में उफान से राज्य की कोसी के बाद गंडक भी  पूरे उफान पर है. जलसंसाधन विभाग ने बिहार में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. बगहा-बाल्मिकीनगर में प्रवेश स्थान पर नारायणी नदी पूरे उफान पर है. नदी पर बने गंडक बराज से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से गंडक का जलस्तर बढ गया है. और तटबंध के इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.

सूत्रों के अनुसार गंडक बराज की गेट संख्या पांच का ऑटो मैग्रेटिक ब्रेक जल गया जिसकी वजह से यह गेट अनियंत्रित हो गया है और नदी से पानी का बहाव निरंतर जारी है. बराज मैनेजमेंट के लिए यह एक बड़ी परेशानी का कारण बन गया है. इंजीनियर चाहकर भी इस गेट से पानी का बहाव रोक पाने में विफल हो रहें है. हालांकि जलसंसाधन मंत्री ललन सिंह ने बड़े खतरे से इंकार करते हुए कहा है कि गंडक और कोसी में डिस्चार्ज पिछले वर्ष की तुलना में अभी बहुत कम है.

 

 

LEAVE A REPLY