पहली महिला फाईटर पायलट बनी तीन बेटियां,एक बिहार की

1400
0
SHARE

bhawana-kant-700x440

संवाददाता.पटना.भारत को पहली तीन महिला फाईटर पायलट मिली,जिसमेंं एक बिहार की बेटी भावना कंठ है. बेगूसराय जिला की  निवासी भावना बेहद ही साधारण परिवार से निकलकर आसमान छू रहीं है. भावना के अलावा मोहना सिंह, राजस्थान, एवं अवनी चतुर्वेदी,मध्य प्रदेश भी फाईटर एयरक्राफ्ट की पायलट बनी हैं.

यह पहला मौका होगा जब भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान कॉकपिट में कोई महिला बैठेगी. मिग जैसे फाईटर जेट्स एयरफोर्स में फिलहाल 94 महिला पायलट है लेकिन ये पायलट सुखोई मिराज जगुआर और मिग जैसे फाईटर जेट्स नहीं उड़ाती है. वायुसेना में लगभग 1500 महिलाएं है, जो अलग अलग विमागों में काम कर रहीं है. 1991 से ही महिलाएं हेलिकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ा रहीं है लेकिन फाईटर प्लेन से उन्हें दूर रखा जाता था.

LEAVE A REPLY