रेलवे के हमसफर सप्ताह के समापन पर बोले डीआरएम- दो वर्षों में बढी सुविधाएं

752
0
SHARE

दानापुर के दीआएएम प्रेस संवाददाता को संबोधित करते हुए

सुधीर मधुकर.पटना. गाड़ियों में समय पर सुरक्षित और सुविधाओं के बीच मुस्कान के साथ यात्री अपनी यात्रा पूरी करे-यह रेलवे की सब से पहली प्राथमिकता है.| पिछले दो वर्षों में गाड़ियों के समयपालन,संरक्षा,साफ-सफाई,खानपान आदि सुविधाओं में वेहतर सुधार हुआ है . यह दावा दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने ‘ हमसफर’सप्ताह के समापन संचार दिवस पर मंडल के डीआरएम कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किया.

श्री झा ने कहा कि हमारे लिए  रेलयात्री,माल ग्राहक और एवं रेलकर्मचारी सब से महत्वपूर्ण है | इसी को ध्यान में रख कर 26 मई से 1 जून के बीच ‘ रेलवे हमसफर सप्ताह ‘ का आयोजन उस से फीडबैक लिया गया | इस हमसफ़र सप्ताह के पहले दिन 26 मई स्वच्छता दिवस पर गाड़ियों और स्टेशनों की साफ-सफाई के लिए अभियान चलाया गया |  27 मई सत्कार दिवस पर खानपान और पेयजल सुविधाओं की जाँच की गई | 28 मई को सेवा दिवस पर गाड़ियों और स्टेशनों पर अधिकारियों ने यात्रियों से मिलकर उस से फीडबैक लेकर समस्याओं का समाधान भी कराया  | 29 मई को सतर्कता दिवस पर गाड़ियों के समयपालन और बेटिकट यात्रियों के बीच सघन टिकट अभियान चलाया गया | 30 मई को सामंजस्य दिवस पर रेलवे अधिकारीयों और रेलवे यूनियन की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे कॉलोनियों की साफ-सफाई एवं आवासों के रखरखाव के बारे में कॉलोनीवासियों से जानकारी लेकर उनकी समस्याओं को दूर कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया | 31 मई समायोजन दिवस पर रेल गाड़ियों में सामान बुक कराने वाले व्यापारियों के साथ बैठक एवं सेमिनार का आयोजन कर उहें दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई | 1जून को संचार दिवस पर मंडल में पिछले दो वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों की जानकारी दी गई |

संचार दिवस पर आयोजित संवाददाता सम्मलेन में डीआरएम श्री झा ने बताया कि पिछले दो वर्ष में दो सबसे बड़ा महत्वपूर्ण कार्य इस मंडल में किया गया है | पाटलिपुत्र में एक नया स्टेशन खोला गया और दीघा रेलपुल का भी शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया |फतुहा,पुनारख,करजरा ,दरौली,लिंक,करौटा राजेन्द्र पुल पर पैनल इंटरलॉकिंग का काम किया गया | इस से गाड़ियों के परिचालन और समयपालन सुनिश्चित करने में सहायता मिली है | पटना,आरा,बक्सर राजेन्द्रनगर में दो-दो एस्केलेटर लगाया गया |पटना में टिकट खरीदने के लिए पॉम डिटेक्शन डिवाईस लगाया जायेगा | जिस से दलालों की समस्या दूर की जाएगी | दानापुर में रूट रिले  इंटरलॉकिंग का काम इस वर्ष पूरा हो जायेगा |पटना स्टेशन पर निर्भया फंड से इंटिग्रेटेड सेक्यूरिटी सिस्टम लगाया जायेगा | जिसमें पूरे पटना जंकशन पर सीसीटीवी लगाया जायेगा | पिछले दो महिना में मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों का समयपालन 71.1 प्रतिशत रहा जो पिछले इसी दो महिने की तुलना में 23 प्रतिशत की बढोतरी हुई है | जबकि पैसेंजर ट्रेनों का समयपालन 59 प्रतिशत रहा जो 30 प्रतिशत अधिक है |  डी और एफ स्टेशनों पर 182 केंटिन और फ़ूड प्लाजा के साथ सुधा और मिल्क स्टॉल खुलेगा | 71 स्टेशनों पर शौचालय का निर्माण किया जायेगा | डिजिटल इण्डिया के तहत भारतीय रेल के अन्य स्टेशनों के साथ पटना स्टेशन  में भी वाई-फाई सेवा रेलमंत्री द्वारा शुरू किया गया | यात्री अब सोशल मिडिया के माध्यम से भी चलती गाड़ियों में समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं | इस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है | यात्री 138 और 188 पर कॉल कर सुविधा पा सकते हैं | एसएमएस कर चलती गाड़ियों में मनपसंद नास्ता और भोजन का ऑडर दे सकते हैं |

 

LEAVE A REPLY