जदयू,रालोद व झाविमो में विलय की बनती संभावना

2010
0
SHARE

201602040719442015_11image_15_03_472804010aa-ll

संवाददाता.पटना.बिहार में महागठबंधन की सफलता से उत्साहित नीतीश कुमार ने अब उत्तर प्रदेश को निशाने पर लिया है.2017 में उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू,  अजीत सिंह के रालोद और बाबूलाल मरांडी के झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक)के बीच विलय की पहल की हैं. इन दलों के बीच बातचीत चल रही है. इसी सिलसिले में बुधवार को रालोद सुप्रीमो अजित सिंह के पुत्र जयंत चौधरी व दामाद पटना में थे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.

इस बैठक में जदयू महासचिव केसी त्यागी और प्रशांत किशोर भी उपस्थित थे. केसी त्यागी ने बताया कि बैठक में दलों के विलय को लेकर बातचीत हुई. बातचीत सही दिशा में लगातार हो रही है. रालोद का पश्चिमी यूपी, जदयू का बिहार और झारखंड विकास मोर्चा का झारखंड में प्रभाव है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में आधार रखने वाले ये तीनों दल विलय करके नई पार्टी के गठन पर सहमत हो गए हैं. जल्द ही इसकी घोषणा ही हो सकती है.

LEAVE A REPLY