पाईप से बहता हजारों लीटर पानी,पानी के लिए बेहाल लोग

799
0
SHARE

संवाददाता.खगौल.नगर परिषद,खगौल अंतर्गत वार्ड 26 और  27 में पाईप फटने से एक ओर जहां हजारों लीटर पानी बह कर बर्वाद होने के साथ आसपास जलजमाव हो गया है | वहीं दूसरी ओर स्थानीय घरों में गंदा पानी पहुँच रहा है या फिर पानी मिल ही नहीं रहा है |

वार्ड 26 के लोगों की शिकायत है कि पिछले करीब 15 दिनों से मुख्य सड़क मार्ग में पानी का पाईप फटा हुआ है ,नगर परिषद् और जन प्रतिनिधियों से भी शिकायत किया गया ,पर आज भी यहाँ स्थिति जस का तस बना हुआ है | वहीं वार्ड 27 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पुराना पाईप भी फटा हुआ हुआ ,इस के कारण स्थानीय घरों में तो क्या अस्पताल में भी पानी नहीं पहुँच रहा है | इस को लेकर अस्पताल कर्मियों तो क्या अस्पताल पहुँचने वाले रोगियों और कोरोना जांच कराने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है | स्थानीय वार्ड पार्षद रीना सिंह का कहना है कि एक से दो दिन में  ठीक हो जायेगा |

 

 

LEAVE A REPLY