सड़ा हुआ राशन लेने से इंकार,हुआ हंगामा

1258
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. नगर परिषद् ,खगौल के वार्ड  5 और 10 के जन वितरण प्रणाली दूकान में लाभार्थियों को सड़ा हुआ चावल,दाल और गेहुं मिलने को लेकर भारी हंगामा कर राशन लेने से इंकार कर दिया | इन लोगों का कहना है कि,एक तो कोरोना महामारी ऊपर से सरकार सड़ा हुआ राशन खाने को दे रही है,यह हो क्या रहा है, कोई देखने सुनने वाला नहीं है |

शिकायत के बाद भी कोई सुन नहीं रहा है | क्या गरीबों को मारने का उपाय हो रहा  है |  स्थानीय वार्ड नंबर पांच के पार्षद रामप्रवेश चौधरी वार्ड नंबर 10 के पार्षद बिभुति भूषण गुप्ता ने बताया कि इन दोनों के वार्ड डीलर वीरेंद्र कुमार यादव के द्वारा सड़ा हुआ चावल और दाल का वितरण किया जा रहा था,इस को लेकर लाभार्थियों  ने हंगामा शुरू कर दिया और साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि सड़ा हुआ चावल और दाल हम लोग नहीं लेंगे l अभी माह अगस्त का राशन दिया जा रहा है | जब की जून और जुलाई का राशन नहीं मिला है | आखिर जून-जुलाई का राशन कहाँ गायब हो गया है | अधिकांश लोगों को यह कह कर लौटा दिया जाता है की आप का कार्ड रद्द होगा है | जबकि इस के लिए दर्जनों बार आधार और राशन कार्ड का फोटो जमा कर चुके हैं | किसी को कार्ड नहीं होने पर  भी एक हजार रुपया मिल गया ,पर राशन से बंचित होना  पर रहा है | नया राशन कार्ड भी नहीं मिल रहा है | शिकायत करने पर भी कोई सुन नहीं रहा है | गरीब लोग राशन के बिना भूखे मरने को विवश हो रहे हैं | इन लोगों की शिकायत पर पहुंची  ,भारतीय खाद निगम ,भारत सरकार की सलाहकार समिति सदस्य संगीता सिन्हा ने बतायी कि स्थानीय लोगों की शिकायत मिली है, इस को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिल कर समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा |

 

 

LEAVE A REPLY