रेल हादसा,सात मरे,राहत में देरी

939
0
SHARE

संवाददाता.पटना. हाजीपुर-बछवाड़ा के बीच सहदेई बुजुर्ग स्टेशन पर रविवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ. सुबह करीब 3.52 बजे जोगबनी से आनन्द विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए. सात लोगों की मौत हुई है और 13 यात्री घायल हैं. बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है. अंधेरा होने के कारण राहत काम में देरी हुई लेकिन स्थानीय ग्रामिणों ने अपने स्तर से राहत के काम में जुट गए.हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

एसडीआरएफ कमांडेंट विजय सिन्हा के मुताबिक, 6 मृतकों की पहचान कर ली गई है. इनमें से 3 पश्चिम बंगाल और 3 बिहार के हैं. इनके परिवारों से संपर्क किया जा सकता है. पोस्टमार्टम की प्रोसेस भी चल रही है.

दुर्घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए पूर्व मध्य रेल ने हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं. पटना- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234, सोनपुर- 06158221645, हाजीपुर- 06224272230, बरौनी- 06279232222, इन नंबरों पर फोन कर पीड़ितों के बारे जानकारी ली जा सकती है.

दुर्घटनाग्रस्त सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी से भाया पूर्णिया जाने वाली ट्रेन में दो जेनरल और एक एसएलआर डब्बा हादसा में शामिल है. इसमें बोगी नंबर GS12587, GS11434 और एसएलआर 153751नंबर का डब्बा है.

रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान: रेलवे ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. गंभीर घायलों को 2 लाख और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार की मदद की जाएगी. सभी यात्रियों को मुफ्त इलाज होगा.एनडीआरएफ की टीम के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है. सभी दुर्घटना ग्रस्त डिब्बों से घायलों को निकाला जा चुका है.हादसे के बाद दोनों तरफ से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. यात्रियों को नजदीकी स्टेशनों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.

राहत बचाव कार्य के लिए सोनपुर और बरौनी से ART टीम को रवाना कर दिया गया है. हादसे के बाद बछवाड़ा-हाजीपुर सिंगल लाइन पर परिचालन रद कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन सोनपुर- 06158-221645, हाजीपुर- 06224-272230, बरौनी- 06279-23222.

सोनपुर और बरौनी जैसे आसपास के इलाकों से डॉक्टरों की एक टीम को हादसे की जगह पर भेजा गया है, ताकि घायलों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके.हाजीपुर-बछवारा रेलखंड पर हादसे की सूचना मिलने पर वैशाली डीएम राजीव रौशन और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों हादसे की जगह पर पहुंचे.

 

LEAVE A REPLY