मुंबई से बरौनी,अहमदाबाद से दरभंगा व समस्तीपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन

224
0
SHARE
special train

संवाददाता.पटना.ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है । इनमें से अब तक 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जा चुकी है।इसी क्रम में मुंबई सेंट्रल से बरौनी तथा अहमदाबाद से दरभंगा एवं समस्तीपुर के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है।
समर स्पेशल का विवरण निम्नानुसार है-
गाड़ी सं.09061/09062 मुंबई सेंट्रल-बरौनी-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल (डीडीयू-वाराणसी-लखनऊ -कानपुर-मथुरा-कोटा के रास्ते)* – गाड़ी सं. 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल 09.05.2023 से 04.07.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 11.00 बजे खुलकर बुधवार को 22.55 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., एवं गुरूवार को 00.10 बजे बक्सर, 01.00 बजे आरा, 02.00 बजे पाटलिपुत्र एवं 03.00 बजे हाजीपुर रूकते हुए 06.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल 12.05.2023 से 07.07.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर शनिवार को 00.05 बजे हाजीपुर, 01.00 बजे पाटलिपुत्र, 01.40 बजे आरा, 02.40 बजे बक्सर एवं 05.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 18.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।
गाड़ी सं. 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल (मुजफफ्रपुर-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते) – गाड़ी सं. 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर समर स्पेशल 09.05.2023 से 27.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे खुलकर बुधवार को 20.05 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., 21.28 बजे बक्सर, 22.30 बजे आरा, 23.15 बजे दानापुर, 23.35 बजे पाटलिपुत्र एवं गुरूवार को  00.25 बजे हाजीपुर, 01.25 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए 03.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल 11.05.2023 से 29.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को समस्तीपुर से 05.00 बजे खुलकर 06.00 बजे मुजफफ्रपुर, 07.00 बजे हाजीपुर, 07.55 बजे पाटलिपुत्र, 08.25 बजे दानापुर, 09.00 बजे आरा, 09.45 बजे बक्सर एवं 11.20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए शुक्रवार को 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।
गाड़ी सं. 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद समर स्पेशल (सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर-जयपुर-अजमेर के रास्ते*) – गाड़ी सं. 09421 अहमदाबाद-दरभंगा समर स्पेशल 08.05.2023 से 26.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 16.10 बजे खुलकर मंगलवार को 21.30 बजे नरकटियागंज, 22.30 बजे रक्सौल, 23.35 बजे बैरगनिया एवं बुधवार को 00.30 बजे सीतामढ़ी, 01.05 बजे जनकपुर रोड रूकते हुए 02.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 09422 दरभंगा-अहमदाबाद समर स्पेशल 10.05.2023 से 28.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 05.30 बजे खुलकर 06.15 बजे जनकपुर रोड, 07.15 बजे सीतामढ़ी, 08.18 बजे बैरगनिया, 09.10 बजे रक्सौल एवं 10.10 बजे नरकटियागंज रूकते हुए गुरूवार को 18.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।

 

 

LEAVE A REPLY