वरिष्ठ पत्रकार सुकांत नागार्जुन की मृत्यु,पत्रकारों की शोक संवेदना

607
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार के वरिष्ठ पत्रकार व चर्चित कवि नागार्जुन के पुत्र सुकांत नागार्जुन की मृत्यु हो गई।उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी से जंग जीता लेकिन कोरोना से हार गए।

सुकांत जी पटना से प्रकाशित पाटलिपुत्र टाईम्स,नवभारत टाईम्स,दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान जैसे अखबारों में वरिष्ठ पदों पर रहे। वे हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर के संपादक बनाये गये। रिटायर्ड होकर पटना आ गये।पिछले वर्षों कैंसर से पीड़ित हुए लेकिन ठीक हो गए थे। उनका पुत्र भी पत्रकार(टाईम्स ऑफ इंडिया) हैं।पिछले दिनों वे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। सुकांत जी की मृत्यु को बिहार के पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति माना जा रहा है।

इंडियन फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (बिहार) के अध्यक्ष ध्रुव कुमार,महासचिव सुधीर मधुकर, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद दत्त, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश महान व प्रदीप उपाध्याय,सचिव प्रभाषचन्द्र शर्मा,एनयूजे बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर, महासचिव कृष्णकांत ओझा, उपाध्यक्ष विजयकृष्ण अग्रवाल, ऋतेश अनुपम, ददनजी पांडेय, प्रशांत रंजन आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि यह एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई कतई सम्भव नहीं है।

LEAVE A REPLY