कोरोना को लेकर गोपालगंज में हाई अलर्ट

729
0
SHARE

संवाददाता.गोपालगंज.बिहार के सीवान जिले में कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आने के बाद से ही गोपालगंज में हाई अलर्ट कर दी गई हैं।हाल ऐसा है  कि यहां सीवान से सटे सभी इलाके को पूरी तरह से  बंद कर दिया गया है.

इसके साथ ही इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.साथ ही यूपी की सीमा को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है।डीएम अरशद अजीज ने खुद सीवान से सटे गोपालगंज सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों के तहत आने वाले गांवों और सील किये गए इलाके का निरीक्षण किया।
इसके अलावा वह  हथुआ अनुमंडल के सभी इलाकों का भी निरीक्षण किया।
अभी के लिए  यूपी और सीवान की सीमा से सटे इलाकों में सभी एंट्री प्वाइंट पर बांस से बैरिकेडिंग कर दी गई है।साथ ही साथ डीएम ने एनएच-85 होकर सीवान जाने वाले रास्ते का भी निरीक्षण  किया। वहां भी बांस से इस हाईवे को बंद कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY