आरक्षण पर केन्द्र-राज्य के फैसले के बाद बड़ा फैसला लेगा निषाद समाज-मुकेश सहनी

1640
0
SHARE

संवाददाता.नवादा. हमारी प्राथमिकता निषाद समाज तथा इसकी सभी उपजातियों को आरक्षण दिलाना है. इसके लिए हमने 2015 से अबतक सभी तरह के प्रयास किए हैं. अगले साल के मध्य तक आरक्षण पर केंद्र व राज्य सरकार के फैसले की स्थिति साफ़ हो जाएगी. उसके बाद हम समाजहित में कोई बड़ा फैसला लेंगे. उक्त बातें निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने नवादा में समाज की बैठक को संबोधित करते हुए कहा.

अपने 3 दिवसीय बिहार भ्रमण के दौरान सन ऑफ़ मल्लाह ने शनिवार को नवादा में नोनिया समाज के लोगों के साथ बैठक की. बैठक में निषाद/मल्लाह/बिंद/नोनिया तथा मल्लाह समाज की सभी उपजातियों के उत्थान के लिए सभी आवश्यक पहलुओं पर विचार किया गया.नवादा ने निषाद विकास संघ के संगठन विस्तार का कार्य किया जा रहा है. इसका लक्ष्य विधानसभा से पंचायत स्तर तक पदाधिकारियों की नियुक्ति कर निषाद समाज का एकात्मक संगठन बनाने की है. समाज के लोग भी पुरे उत्साह के साथ सन ऑफ़ मल्लाह का साथ दे रहे हैं.

बैठक में सन ऑफ़ मल्लाह की अध्यक्षता में एकजुट होकर कार्य करने तथा आगे बढ़ने पर आम सहमति बनी.बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष सुबेलाल चौहान, जमुई जिलाध्यक्ष गीता बिंद, मुंगेर जिलाध्यक्ष  गौतम बिंद, रवि चौहान, बीरेंद्र चौहान, रामइकबाल चौहान,पप्पू चौहान, जमुना चौहान,  रामबालक चौहान,मालती देवी,नंदकिशोर चौहान, अनिल चौहान, अमीरक चौहान, विशुनदेव चौहान,  सिद्धू चौहान, धर्मेंद्र चौहान, श्रवण कुमार निराला,विद्याभूषण केवट, राजकुमार मल्लाह,  सत्यनारायण चौहान तथा दिनेश बिंद सहित नोनिया समाज के लोग उपस्थित रहे.

 

LEAVE A REPLY