9 अगस्त से तेजस्वी की जनादेश-अपमान यात्रा

751
0
SHARE

20480017_1615873428447058_1336969890399865850_n

संवाददाता.पटना.तेजस्वी यादव अब सड़क पर भी प्रतिपक्ष के नेता की  भूमिका का निर्वाह करने के लिए तैयार हैं.आगामी 9 अगस्त से वे जनादेश-अपमान यात्रा पर निकलेंगें.बिहार में जेडीयू-बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हल्ला बोल दिया है.विधान सभा में नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करने के बाद अब वो 9 अगस्त से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ ‘जनादेश अपमान यात्रा’ करने जा रहे हैं.

तेजस्वी की यात्रा की शुरुआत चंपारण से होगी.9 अगस्त को इसलिए चुना गया है क्योंकि 9अगस्त को ही अंग्रेजो के खिलाफ ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन का बिगुल बजाया गया था और इसी दिन से तेजस्वी भी नीतीश के खिलाफ बिगुल फूकेंगें.

तेजस्वी की यात्रा के बाद ही आरजेडी 27 अगस्त को पटना में‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ रैली करेगी. तैयारी यह है कि इस रैली से पहले तेजस्वी पूरे राज्य का भ्रमण करेंगे और भाजपा-जेडीयू की सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. 26 अगस्त तक तेजस्वी घूम-घूमकर सबको बताएंगे कि नीतीश ने कैसे 2015 में महागठबंधन को मिले जनादेश का अपमान किया और भाजपा के साथ सरकार बना ली.

हालांकि, जेडीयू ने तेजस्वी की इस यात्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि बहुत जल्द तेजस्वी को कोर्ट यात्रा और जेल यात्रा भी करनी पड़ सकती है.

 

LEAVE A REPLY