लालू का नीतीश पर पलटवार,हत्या-आर्म्स एक्ट के आरोपी सीएम क्यों बने

822
0
SHARE

20292676_1609096602458074_7405168808194411959_n

संवाददाता.पटना.नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश खुद 302 के मुदालय हैं.आर्म्स एक्ट सहित कई मामले में फंसे हैं जिसमें आजीवन कारावास व फांसी तक की सजा हो सकती है.जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले सीएम क्यों बने.महागठबंधन तोड़ने का ठीकरा नीतीश पर फोड़ते हुए कहा उन्होंने इस्तीफा दिया है.लालू ने वैकल्पिक सरकार का फॉर्मूला देते हुए कहा कि राजद,जदयू और कांग्रेस के विधायक मिलकर नया नेता चुनें.न नीतीश न तेजस्वी किसी तीसरे को नेता बना लें.बिहार को राष्ट्रपति शासन में झोंकना नहीं चाहते हैं.

इसके साथ साथ लालू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी जाहिर किया कि राजद बड़ी पार्टी है.उन्होंने नीतीश जी जुड़े आरोपों से संबंधित दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि अगर तेजस्वी से इस्तीफा दिलाते तो यह सवाल भी उठने लगते.लालू प्रसाद ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए हम एकजुट हुए थे लेकिन नीतीश ने उसी ताकत से समझौता कर लिया.इस्तीफा देने से पहले जब उन्होंने बताया तो मैंने मना किया.

LEAVE A REPLY