युवक राजनीति मे आयें,राजनीति को स्वच्छ करें-तेजस्वी यादव

731
0
SHARE

IMG-20170416-WA0014

निशिकांत सिंह.पटना.पंडित रामानंद तिवारी जी का जीवन संघर्ष से भरा था.वे गरीब ,शोषित,उपेक्षित की आवाज़ थे.इन वर्ग और तबकों को न्याय दिलाने के लिये लगातार संघर्ष करते रहे.उनके ही पद चिन्ह पर उनके पुत्र शिवानन्द तिवारी और उनके पोते राहुल तिवारी कार्य कर रहे हैं.

रविवार को बिहिया (आरा) मे पंडित रामानंद तिवारी के 38वीं पुण्य तिथि समारोह को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सम्बोधित कर रहे थे.उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वर्गीय तिवारी जी को नमन किया एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की.उन्होंने कहा कि उनके उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली बिहिया की यात्रा है.आरा की क्रंतिकारी भूमि को भी इस अवसर पर नमन करते हैं.उन्होंने कहा कि तिवारी जी ने स्वतंत्रता संग्राम मे भी हिस्सा लिया.बिहार की राजनीति में उनका बड़ा योगदान रहा था.उन्हें सदा याद किया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बिहिया-सलीमपुर पथ जो 11.50km की है के कार्य प्रारम्भ की आधारशीला रखी और कहा कि इसके निर्माण पर 16.50करोड़ की लागत आयेगी.सड़क मे एक 5गुने 10फिट आकार का ब्रिड्ज भी बनेगा.जिसकी लागत 5करोड़ रुपया है.उन्होंने  कहा की वे राज्य में आधारभूतसुविधा की कमी को दुर कर राज्य मे आवागमन को सुगम करना चाहते हैं और इसके लिये प्रयास कर रहे हैं.इस क्षेत्र के विकास मे ये सड़क बड़ी भूमिका निभाएगी.उन्होंने कहा कि आज हम सब को विचारना होगा कि देश गाँधी ,अम्बेडकर ,लोहिया ,जयप्रकाश नारायण ,कर्पुरी ठाकुर,रामानंद तिवारी के बताये रास्ते पर चलेगा या नहीँ.हमारा देश तभी आगे बढ़ सकेगा जब हम अपने महापुरुषों को याद रखेंगे और उनके आदर्श को अपना कर देश को प्रगति के रास्ते पर ले चलेंगे.देश मे अमन ,शांति ,भाईचारा और सदभाव को बनाये रखें तब ही देश प्रगति कर पायेगा.जहाँ पर शांति और सदभाव है वहाँ पर ही खुश हाली और विकास होता है.अगर इसके विपरीत सामंती और सामप्रदयिक शक्ति के बहकावे मे रहे तो ये महापुरुषों को धोखा देना होगा. सभी धर्म ने मिल -जुल कर रहने का संदेश दिया है.

उन्होंने चिन्ता भरे लहजे मे कहा की आज विकास और देश की प्रगति कि चर्चा को छोड़ कर कौन क्या खाएगा,क्या पहनेगा की चर्चा हो रही है.ऐसी चर्चाएं देश के लिय घातक है.देश राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चम्पारण सत्याग्रह का 100 साल मना रहा है.बिहार की इस महान धरती ने गाँधी जी को महात्मा बनाया.कुछ लोग जो गाँधी विचार धारा के विरुद्ध हैं वे भी न चाहते हुए भी ढोंग रच कर गाँधी जी को याद कर रहे हैं.ऐसे पाखंडियों से सावधान रहे.

समारोह की अध्यक्षता विधायक राहुल तिवारी ने की तथा श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश,विधायक सरोज यादव,अरुण यादव,शम्भू यादव,अनवर आलम ने समारोह को सम्बोधित किया एवं स्वर्गीय रामानंद तिवारी को श्रद्धाजंलि दी.

 

LEAVE A REPLY