रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा,प्रेम कुमार ने किया शुभारम्भ

1445
0
SHARE

khagaul..dr.prem kumar ne kiya shobha yatara ka shubharambh

सुधीर मधुकर.खगौल.भगवान श्रीराम की जयंती पर श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति की ओर से श्रीरामजी की निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा में जय श्रीराम, जय श्रीराम ..के लगने वाले नारों से खगौल का चप्पा-चप्पा गूंज उठा | शोभा यात्रा का शुभारम्भ श्रीराम का झंडा लहरा कर नेता प्रतिपक्ष डॉ.प्रेम कुमार ने किया. उनका साथ दिया राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू,भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं आयोजन समिति की सक्रिय सदस्य अनामिका सिंह, देवेश कुमार, रामदत्तजी,सुजीत कुमार,कनकलता श्रीवास्तव,डॉ.अंशुमाला,अनिल ठाकुर आदि ने |

अपने संबोधन में डॉ.प्रेम कुमार ने कहा कि आज पूरा देश श्रीराम मय हो गया है | अब दिन दूर नहीं है,अयोध्या में शीघ्र ही भगवान् श्रीराम का विशालकाय मंदिर का निर्माण होने वाला है | अनामिका सिंह ने कहा श्रीराम मंदिर का निर्माण हम सबों के एक–एक ईंट के सहयोग से होगा | उहोंने श्रीराम के जयकारों से भक्तों को झुमने-नाचने पर मजबूर कर दी | शोभा यात्रा का नेतृत्व अनामिका सिंह , गंगा प्रसाद, आशुतोष श्रीवास्तव,भरत पोद्दार, अमीरचंद,मनोज केशरी,अजनीश प्रभाकर, मधु देवी, पुष्पा देवी, संजय गुप्ता,अर्जुन साव,भरत राय ,गोपी नागबंशी,श्रवण अग्रवाल,अशोक गुप्ता,जवाहर सिंह ,अशोक नागवंशी ,राकेश कुमार आदि ने किया  | हाथी,घोड़ा,ऊंट,बैंड-बाजा,डीजे के साथ भगवान् श्रीराम की झांकी और भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसे देखने के लिए सड़क के दोनों किनारे भारी भीड़ उमड़ पड़ी | इस को नियंत्रित करने और आयोजन को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय और सब इन्स्पेक्टर रमण कुमार वशिष्ठ स्वयं मोर्चा संभाले हुए थे | शोभा यात्रा से पूर्व मोतीचौक पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया | शोभा यात्रा में बजरंग दल की ओर से भी झांकी निकाली गयी | वहीं सरारी और गाड़ीखाना से भी इस मौके पर शोभा यात्रा निकाला गया | इसे देखने के लिए सड़कों के दोनों किनारे भारी भीड़ उमड़ी | शोभा यात्रा मोतीचौक से निकल कर थाना रोड से आगे नहर,विश्वकर्मा द्वार,लोको कॉलोनी,रेल नीड़,जमालुद्दीनचक होते हुए पुनः छोटी खगौल मंदिर में आकर समाप्त हो गयी |

LEAVE A REPLY