बिजली उपभोक्ताओं को सीएम ने दी राहत..जानें नया टैरिफ

689
0
SHARE

01_06_2013-01powerbills

संवाददाता.पटना.बिहार सरकार ने आज राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी है. पिछले सप्ताह बिजली की दरों में 55 फीसदी का इजाफे के निर्णय पर हुए विरोध के बाद शुक्रवार को विधानमंडल के बजट सत्र के आखरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में नए टैरिफ की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने विधानमंडल के दोनों सदनों इस बात की घोषणा की. विधानपरिषद में विपक्ष ने यह कहते हुए बहिष्कार कर दिया कि राज्य के लोगों पर अतिरिक्त बोझ है. बिजली की नए टैरिफ को वापस लेना चाहिए..
अपने संबोधन के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग दर तय किये गए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 -18 के लिए आयोग द्वारा निर्धारित टैरिफ आदेश का गहन अध्ययन एवं पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश के 2016-17 के टैरिफ से तुलना कर राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि  राज्य सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को कुल 2.952 करोड़ रूपये की राशि अनुदान स्वरूप उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. विदित हो इस मद में 2016-17 में 2,704 करोड़ रूपये की राशि अनुदान स्वरूप उपलब्ध कराया गया था. अगामी वित्तीय वर्ष में कुल 248 करोड़ रूपये की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2016-17 के लिए लगभग 24905 मिलियन युनिट है जबकि वर्ष 2017-18 में विद्युत उपलब्धता का लक्ष्य 30740 मिलियन यूनिट निर्धारित किया गया है.
सीएम की घोषणानुसार नया टैरिफ इस प्रकार है—.
कुटीर ज्योति :- 6.08  पर 3.58  प्रति यूनिट अनुदान के बाद 2.50 देय होंगे.
ग्रामीण इलाके :- 6.45 पर 3.10  प्रति यूनिट अनुदान के बाद 3.35 देय होंगे.
शहरी इलाके :- 6.48  पर 1.48 प्रति यूनिट अनुदान के बाद 5.00 देय होंगे.
व्यापारिक ग्रामीण इलाके :- 6.83  पर 2.50  प्रति यूनिट अनुदान के बाद 4.33 देय होंगे.
व्यापारिक शहरी इलाके :- 8.02  पर 0.40  प्रति यूनिट अनुदान के बाद 7.62 देय होंगे.
कृषि एवं सिचाई :- 5.79 पर 4.29  प्रति यूनिट अनुदान के बाद 1.50 देय होंगे.
इंडस्ट्री 19 KW :- 8.59  पर 0.25  प्रति यूनिट अनुदान के बाद 8.34 देय होंगे.
इंडस्ट्री 74 KW :- 8.62  पर 0.28  प्रति यूनिट अनुदान के बाद 8.34 देय होंगे.

LEAVE A REPLY