जेपीएससी का घेराव कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज

746
0
SHARE

JPSC -2

संवाददाता.रांची.झारखंड लोक सेवा आयोग आयोग की ओर से आयोजित छठी सिविल सेवा पीटी परीक्षा परिणाम के विरोध में आरक्षण अधिकार मोर्चा के आहवान पर अभ्यर्थियों ने सोमवार को सुबह ग्यारह बजे सर्कुलर रोड स्थित आयोग कार्यालय का घेराव किया।इससे वहां आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की। पर जब वो नहीं माने तो पुलिस को हल्की लाठीचार्ज करनी पड़ी। इससे कई विद्यार्थी घायल हो गये और कुछ विद्यार्थियों को हिरासत में लिया गया।

घायल विद्यार्थियों रिम्स में चिकित्सा करायी जा रही है। इससे पहले उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस भी छोड़ने पड़े। इसके बाद भीड़ वहां से हट गयी और तब यातयात सुचारू हो सका।आयोग का घेराव करने वाले छात्रों का आरोप है कि पीटी परीक्षा के रिजल्ट में एसटी, एससी, ओबीसी के आरक्षण से छेड़छाड़ की गई है, कट ऑफ मार्क्स जारी करने, शिक्षक नियुक्ति में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की बाध्यता तत्काल समाप्त करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY