बालूमाथ में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़

759
0
SHARE

IMG-20170325-WA0038

संवाददाता.लातेहार.बालूमाथ थाना अंतर्गत बिशुनपुर गांव के पास पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ स्थल से चालीस लाख रूपये नगद सहित पुलिस ने एक एके47, एक एसएलआर राइफल, एक 315 का राइफल सहित भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।

लातेहार के एसपी धनंजय सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है। सूचना थी कि टीपीसी के उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा है। इसके बाद लातेहार एसडीपीओ पियूष पांडेय के नेतृत्व में बालूमाथ थाना पुलिस जैसे ही बालूमाथ थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव पहुंची कि टीपीसी के उग्रवादियों ने पुलिस को लक्ष्य कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई कर गोलियां चलाई। लगभग आधे घंटे तक रुक-रुक कर गोलियां चलतीं रही। पुलिस को भारी पड़ता देख टीपीसी के उग्रवादी भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा गोली बारी रुकने के बाद पुलिस के सर्च अभियान चलाकर पुलिस मुठभेड़ स्थल से चालीस लाख रूप नगद सहित एक AK47,  एक राइफल एसएलआर, एक 315 रायफल और भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस बरामद किया।

 

LEAVE A REPLY