हजारीबाग के जिला नजारत उपसमाहर्ता व डाड़ी सीओ को शोकॉज

1028
0
SHARE

14 march 1

संवाददाता.रांची. हजारीबाग जिले के डाड़ी अंचल कार्यालय में अनुसेवक पद पर कार्यरत लवन कुमार पांडेय की सड़क हादसे में मौत के तीन साल बाद भी उनके आश्रित को मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला नजारत उपसमाहर्ता और अंचलाधिकारी को शोकॉज करने का आदेश दिया। उन्होंने दिनांक तेरह अगस्त 2013 से अभी तक के डाड़ी अंचल के सभी अंचलाधिकारियों को चिन्हित करते हुए एक सप्ताह के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में मुआवजे का भुगतान नहीं किए जाने पर जिला नोडल पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

श्री वर्णवाल सोमवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पलामू जिले के हरिहरगंज आंगनबाड़ी केंद्र खड़गपुर की सेविका शान्ति देवी द्वारा केंद्र का संचालन नियमित नहीं जाने के मामले में कार्रवाई की अनुशंसा के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को शोकाज करने का आदेश दिया। एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान गिरिडीह जिले के सरिया स्थित खेसवारी की चंचला देवी  को छह माह बाद भी विधवा पेंशन नहीं दिये जाने पर श्री वर्णवाल ने जिला नोडल पदाधिकारी को अंचलाधिकारी को शोकॉज करते हुए एक सप्ताह में पेंशन की राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में पेंशन की राशि खाते में नहीं आई तो जिला नोडल पदाधिकारी को शोकॉज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY