शराब फैक्ट्रियों का नहीं होगा नवीकरण,कैबिनेट का फैसला

685
0
SHARE

rajgir1_1484636725

निशिकांत सिंह.पटना. बिहार कैबिनेट की बैठक आज राजगीर में आयोजित की गई.आज की बैठक में 32 मामालों पर फैसला लिया गया.उक्त जानकारी देते हुए कैविनेट प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि अब बिहार में शराब फैक्ट्री बॉट्लिंग प्लांट के लाईसेंस का नवीकरण नहीं होगा.इस आशय का निर्णय राजगीर में हुई कैबिनेट में लिया गया.

कैबिनेट के प्रधान सचिव ने बताया कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर आईटी टॉवर के निर्माण कराने की मंजूरी आज की कैबिनेट ने प्रदान कर दी.ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के सभी प्रखंड में स्थापित कौशल विकास केंद्र के भवन निर्माण कराया जाऐगा. उसके लिए कुल 152,60,65,200 की राशि की मंजूरी प्रदान की गई है. इसके अलावा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के वेतन, नवंबर 2016 से फरवरी 2017 तक के बकाये वेतन भुगतान हेतू 21 सौ करोड़ की राशि स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.

इसके अलावा जल संसाधन विभाग,पथ निर्माण विभाग, कृषि विभाग राजस्व व भूमि सुधार विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की राशि स्वीकृत दी गई है.

 

LEAVE A REPLY