महागठबंधन में भारी अंतर्विरोध,अविश्वास और बिखराव- सुशील मोदी

916
0
SHARE

sushil-modi_story_647_092915010526

निशिकांत सिंह.पटना.पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का मानना है कि महागठबंधन में भारी अंतर्विरोध, तनाव, अविश्वास एवं बिखराव पैदा हो गया है।पहले प्रधानमंत्री, फिर यूपी के चुनाव और अब नोटबंदी के मुद्दे पर शह-मात का खेल प्रारम्भ हो गया है।
संवाददाता सम्मेलन में सुशील मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी का लालू प्रसाद के घर जाना, सरकार के किसी मंत्री द्वारा ममता की अगवानी नहीं करना, नोटबंदी के विरोध में धरना में राजद नेताओं के समक्ष नीतीश कुमार को गद्दार कहना, राबड़ी देवी द्वारा नीतीश कुमार को गालियाँ देना,राजद द्वारा विधान परिषद् की कारवाई को नहीं चलने देना,भारत बंद के कार्यक्रम में जदयू का शामिल नहीं होना, सोनियाजी का लालू प्रसाद को टेलीफोन करना, लालू की शह पर रधुवंश बाबू द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देना, 28 तारीख को राजद धरना में जदयू का शामिल नहीं होना – यह सब बढ़ते हुए बिखराव का ही संकेत है।
उन्होंने कहा  मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं अशोक चौधरी को शामिल नहीं किया जाना- यह सब बढ़ते अविश्वास का संकेत है।लालू प्रसाद यादव और काँग्रेस नीतीश कुमार पर नोटबंदी के मुद्दे पर स्टैंड बदलने के लिए दबाब बनाए हुए है और सरकार बचाने के लिए जदयू प्रवक्ता तो खुलकर विरोध प्रकट कर रहे है और अब नीतीश जी का भी सुर बदलने लगा है। बेनामी सम्पति का मुद्दा उठाकर नीतीश कुमार राजद और काँग्रेस को डरा रहे हैं क्योंकि सबसे ज्यादा घोटाला इन्हीं के राज में हुआ। वर्तमान मत्रिमण्डल के अनेक मंत्रियों ने राजद, काँग्रेस के शासन काल में काफी बेनामी सम्पति इकट्ठा कर ली है।सबसे ज्यादा बेनामी सम्पति का हस्तान्तरण चारा घोटाला,दवा घोटाला, अलकतरा घोटाले के दौरान हुआ है जिसकी सर्वाधिक लाभ राजद, काँग्रेस के नेताओं ने उठाया है।
सुशील मोदी ने कहा कि आपसी तनाव और अविश्वास के कारण शासन/प्रशासन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।केन्द्र सरकार ने कभी नहीं कहा हैं कि पूरी तरह से cashless Economy होगी बल्कि यह कहा है कि Less Cash तथा ज्यादा से ज्यादा Digital  को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश के अधिकांश राज्यों के समान बिहार सरकार ने Digitalऔर Cashless को बढ़वा देने लिए न तो कोई नीति बनायी है और न ही कोई विशेष प्रयास किया है।अगर सरकार Digital payment  को बढ़ावा देती है तो राज्य में करवचंना रुकेगी और सरकार को ज्यादा राजस्व प्राप्त होगा।

 

LEAVE A REPLY