लोगों को बिना विश्वास में लिए सीएनटी-एसपीटी में संशोधन अच्छे संकेत नहीं- अर्जुन मुंडा

829
0
SHARE

arjun-munda

संवाददाता.रांची.झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुण्डा ने कहा है कि समाज को विश्वास में लिये बिना सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन अच्छे संकेत नहीं है. लोगों को यदि विश्वास में लेकर एक्ट में संशोधन किये जाते तो आज यह भ्रामक स्थिति उत्पन्न नहीं होती.

रांची में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के खून से सींचने के बाद सीएनटी-एसपीटी एक्ट बना. इस पर सभी को  विश्वास में लेना जरुरी है. दुमका के छात्रावास में पारंपरिक हथियार बरामद होने के संबंध में कहा कि वे भी पारंपरिक हथियार घर में रखते है. लेकिन छात्रावास में पारंपरिक हथियार रखे जाने के मकसद की जांच होनी चाहिए.

LEAVE A REPLY