उद्योगपतियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात,सीएम ने कहा निवेश के लिए अनुकूल वातावरण

871
0
SHARE

unnamed-3-2

संवाददाता.पटना. बिहार चैम्बर आफ कामर्स इन्डस्ट्रीज द्वारा आयोजित 90वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने आए उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके 1 अन्ने मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में मुलाकात की. यह औपचारिक मुलाकात थी. मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि बिहार में औद्योगिक निवेश हेतु अनुकूल वातावरण बना है और राज्य में औद्योगिक निवेश को अधिक सहज बनाने के उद्देश्य से बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन अधिनियम 2016 लागू किया गया है.

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, के0के0 बिरला ग्रुप ऑफ कम्पनी के चेयरमैन एन0सी0 नोपानी, अलकेम फार्मास्यूटिकल के संस्थापक सम्प्रदा सिंह के सुपुत्र सतीश कुमार सिंह, बिहार चैम्बर ऑफ कामर्स  इन्डस्ट्रीज के प्रेसिडेंट ओ0पी0 साह, भूतपूर्व प्रेसिडेंट पी0के0 अग्रवाल, उपाध्यक्ष बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स  इन्डस्ट्रीज बरेरिया, सीआईआई के चेयरमैन एस0पी0 सिन्हा शामिल थे.

चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि बिहार में औद्योगिक निवेश हेतु अनुकूल वातावरण बना है और राज्य में औद्योगिक निवेश को अधिक सहज बनाने के उद्देश्य से बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन अधिनियम 2016 लागू किया गया है. बिहार में आधारभूत संरचना एवं बुनियादी ढ़ॉचे में अब कहीं कोई कठिनाई नहीं है. बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि आप सभी उद्योगपति राज्यहित के लिये कुछ बड़ा निवेश करने की मंशा बनायें,

LEAVE A REPLY