विकास के लिए देश व राज्यों को एक होना पड़ेगा- नरेन्द्र मोदी

773
0
SHARE

13769481_1211014272266311_566189884115591205_n

नई दिल्ली.अंतरराज्यीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विकास के लिए देश व राज्य को एक होना पड़ेगा. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित थे. मोदी ने कहा कि इंटर स्टेट काउंसिल एक ऐसा मंच है जिसका इस्तेमाल नीतियों को बनाने और उन्हें लागू करने में किया जा सकता है. 2006 के बाद ये बैठक नहीं हो पाई. लेकिन मुझे खुशी है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी ने इस प्रक्रिया को फिर से शुरू करने का प्रयास किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया और कहा कि वाजपेयीजी ने कहा था भारत जैसे लोकतंत्र में डिवेट, डेलिब्रेशन, और डिस्कशन से ही नीतियां बन सकती है जो जमीनी सच्चाई का ध्यान रखती हों. देश के विकास तभी संभव है जब केंद्र व राज्य सरकारें कंधें से कंधा मिलाकर चलें.

बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व कर्नाटक की मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए. बाकि राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया.

LEAVE A REPLY