झारखंड पुलिस की बेरहमी से पिटाई से नाबालिक की मौत

894
0
SHARE

1_1467984507 (1)

संवाददाता.रांची.झारखंड पुलिस की निर्दयता सामने आई है. यहां की पुलिस ने एक नाबालिक को आधी रात को घर से हिरासत में लेकर थाने आई और थाना में जमकर पिटाई की. जिससे नाबालिक की मौत हो गई. मृतक  बुंडू थाना क्षेत्र से है. रूपेश स्वांसी जो कि 17 वर्ष का है. उसे पुलिस ने आर्म्स रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया. रात भर बूंडू थाने में पिटाई की. पिटाई से तबियत बिगड़ जाने के बाद पुलिस ने आपाधापी में रिम्स भेजा. जहां पर उसकी मृत्यु हो गई.

इसकी सूचना जैसे ही एसपी कुलदीप द्विवेदी को मिली उन्होंने तत्काल ओपी प्रभारी अशोक प्रसाद को सस्पेंड कर दिया. इसके अलावे मृतक का पंचनामा मजिस्टेट के निगरानी में कराया गया. मृतक रूपेश आदर्श नगर बूंडू का रहने वाला है. रूपेश के पिता भूषण स्वासी ने कहा कि पुलिस ने उनेक बेटे को बैल-बकरी की तरह मारा पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. रूपेश दो माह से बूंडू में ही निखिल ड्रेसेज नामक जिंस की दूकान में काम करता था.

LEAVE A REPLY