बिहार में उज्जवला योजना,मांझी ने उठाया बीपीएल सूची का मामला

852
0
SHARE

147cda44-3187-4103-8559-b183c132141c

निशिकांत सिंह.पटना. बिहार में भारत सरकार के उज्ज्वला योजना का शुभारंभ हुआ. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस समारोह में एनडीए सहित बिहार से सभी केंद्रीय मंत्री उपस्थित थे. उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 100 गरीब परिवारों को बीपीएल का कनेक्शन दिया गया. राज्य में 8 करोड गरीब बीपीएल परिवार को निःशुल्क गैस कनेक्शन देना है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीपीएल परिवारों को कनेक्शन देकर योजना का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने योजना की सफलता पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी बीपीएल सूची है वह फर्जी है.योजना का सही तरीके से लाभ लेने वाले गरीब वंचित रह जाऐंगे. पहले राज्य में बीपीएल सूची को ठीक कराईए उसके बाद ही योजना सही तरीके से ठीक हो पाएगा. जीतनराम मांझी ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए बहुत बढ़िया कदम बढ़ाया है लेकिन यह तभी सफल हो पाएगा जब उचित लोगों तक उनका हक पहुंचेगा.

सभा को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, रामविलास पासवान, राजीव प्रताप रूढ़ी, रामकृपाल यादव, उपेंद्र कुशवाहा ने भी संबोधित किया. सांसद अश्वनी कुमार चौबे. पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. सीपी ठाकुर, गोपाल प्रसाद सिंह, नित्यानंद राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव विपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार, सहित कई विधायक व पूर्व विधायक सहित भाजपा के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

LEAVE A REPLY