बिहार में बाढ के खतरे की संभावना,हाई अलर्ट जारी

966
0
SHARE

13507153_628821593939787_6466754501011987617_n

निशिकांत सिंह.पटना.लगातार रूक-रूक कर हो रही वर्षा और पड़ोसी देश नेपाल में  भी भारी वर्षा के कारण उत्तर बिहार की नदियों में उफान आ गया है जिससे राज्य में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो सकती है. 24 घंटें में राज्य की कई नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है. इससे नदियों के तटबंधों पर दबाव आ गया है.

जल संसाधन विभाग ने बढ़ते जलस्तर और नदियों के तटबंधों पर दबाव के कारण पूरे सूबे में अलर्ट घोषित कर दिया है. साथ ही इंजीनियरों से चौकसी करने और रात दिन पेट्रोलिंग करने को कहा गया है.

पिछले 48 घंटे से नेपाल में कोसी नदी के वराह के साथ-साथ नेपाल से उत्तर बिहार में जबरदस्त वर्षा हो रही है. इससे कोसी नदी के साथ–साथ नेपाल से उत्तर बिहार आने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसके अलावा पश्चिम हिस्से में बाल्मिकीनगर बराज के निकट लगातार वर्षा के कारण गंडक नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है.

जलसंसाधन विभाग ने नदियों पर नजर रखने के लिए मॉनेटरिंग सेल बनाया है. यह सेल पूरी बाढ़ अवधि में नदियों के जलस्तर के साथ-साथ उसके तटबंधों पर नजर रखेगा. जल संसाधन विभाग ने इसके लिए विशेष सेल का गठन किया है.यह सेल अक्टूबर तक काम करेगा. विभाग ने 16-16 सहायक अभियंताओं के साथ साथ कनीय अभियंताको इसके लिए नियुक्त किया है.

LEAVE A REPLY