डियर संबोधन पर स्मृति ईरानी-अशोक चौधरी के बीच घमासान

973
0
SHARE

smirti irani

संवाददाता.पटना.केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के बीच ट्वीटर पर घमासान हुआ.अशोक चौधरी ने ट्वीटर पर स्मृति ईरानी को डियर शब्द से संबोधित किया, इसपर दोनों के बीच तकरार हो गया.

अशोक चौधरी ने स्मृति ईरानी के ट्वीटर पर लिखा कि डियर स्मृति इरानी जी हमें नई शिक्षा नीति कब मिलेगी. आपके कैलेंडर में 2015 साल खत्म हो गया. इस पर स्मृति ने सवाल उठाया तो अशोक चौधरी ने जबाब में कहा कि यह अपमानजनक नहीं सम्मान के तौर पर इस शब्द का प्रयोग किया. प्रोफेशनल बातचीत के लिए किया जाता है. आप मुद्दों को गोल-गोल घुमाने के बजाए अच्छा है कभी सही जबाब भी दे दिया करिए.

स्मृति ने अशोक के इस ट्वीट का जबाब देते हुए कहा कि हमेशा आपलोगों से बातचीत में आदरणीय शब्द का प्रयोग करती हूं. इसके लिए हमने दिल्ली में मिटिंग बुलाई भी थी. लेकिन न आप आए न ही आपके सचिव आते है. आपलोग व्यस्त कार्यक्रम में थोड़ा समय निकालकर आईए .

LEAVE A REPLY