सीएम के जनता दरबार में पंचायत मित्रों का हंगामा

2214
0
SHARE

1806a453-c757-46a1-a85e-e192d4111cb6

निशिकांत सिंह.पटना. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आज पंचायत मित्रों ने जमकर हंगामा किया. पंचायत मित्रों की शिकायत है कि उन्हें काम से हटा दिया गया है. पंचायत मित्रों को 2011 में बहाल किया गया था. इनसे चार साल तक काम लिया गया औऱ फिर सेवा मुक्त कर दिया गया. कई पंचायत सेवक ने कहा कि उनका अब नौकरी पाने की उम्र भी समाप्त हो गई है. दूसरी जगह पर नौकरी भी नहीं मिल सकती है. पंचायत मित्रों का आरोप है कि एक ओर राज्य सरकार टोला सेवक जो आठवीं पास है, को नहीं हटाया और उन्हें हटा दिया गया. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के पास उन सब को भेज दिया.

सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, उद्योग, गन्ना उद्योग, नगर विकास एवं आवास, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण एवं वन, श्रम संसाधन, लघु जल संसाधन, योजना एवं विकास, पर्यटन, भवन निर्माण एवं सांस्थिक वित विभाग से संबंधित शिकायतें मुख्यमंत्री द्वारा सुनी गयी.

आज के जनता दरबार कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव , जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव,   उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह,  सहकारिता मंत्री आलोक मेहता, आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर, नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने लोगों की समस्याओं को सुना.

LEAVE A REPLY