झारखंड के सभी नगर निकाय, होगा प्राइवेट एजेंसी के हाथों

2520
0
SHARE

14RanRMC_211307

संवाददाता.रांची. रांची नगर निगम के टैक्स कलेक्शन के मामले में हुए प्रयोग के बाद झारखंड के सभी नगर निकायों में टैक्स कलेक्शन की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी को देने की तैयारी की जा रही है. नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में होल्डिंग टैक्स, वाटर टैक्स, कॉमर्शियल टैक्स, एडवरटाइजमेंट टैक्स का कलेक्शन निजी हाथों में सौंपा जाएगा.

सूत्रों के अनुसार नगर विकास विभाग ने आउटसोर्सिंग करने के लिए एजेंसी चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्राइवेट एजेंसियों से इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है. पांच जनवरी 16 को प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है. इसके बाद एजेंसी का चयन किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि नगर निकायों में मानव बल की कमी को देखते हुए अब नगर निकायों की सेवा को प्राइवेट एजेंसी को दिया जा रहा है. प्राइवेट एजेंसी के आने से टैक्स कलेक्शन में बढ़ोत्तरी होने के साथ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. रांची नगर निगम में पहले से ही टैक्स कलेक्शन का काम स्पैरो सॉफ्ट नामक कंपनी को दिया हुआ है.

LEAVE A REPLY