मोदी सरकार का किसानों को सौगात है किसान रेल-अश्विनी चौबे

1162
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री  अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि किसान रेल के शुरू होने से किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। शुक्रवार को देश की यह पहली किसान रेल ट्रेन महाराष्ट्र के नासिक-देवलाली से दानापुर के लिए प्रस्थान की है। बक्सर में भी इसका हाल्ट स्टेशन है। अगर यह सफल रहा तो ऐसी किसान रेल को बढ़ाया भी जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के चलने से देश में एक से दूसरे छोर तक ताजी सब्जियां, फल, फूल एवं अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर किसानों को लाभ मिलेगा। सब्जियां एवं फल आदि जिनका खराब होने का खतरा अधिक होता था। उससे किसानों को काफी नुकसान होता था। स्पेशल रेल चलने से नुकसान संबंधित परेशानियां खत्म हो जाएंगी। कम समय में देश के दूसरे हिस्सों में ताजी सब्जियां, फल, फूल आदि किसान भेज सकेंगे। उन्होंने कहा कि बक्सर में हॉल्ट होने से आसपास के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बक्सर में हॉल्ट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया है।

 

 

LEAVE A REPLY