पूमरे महाप्रबंधक ने दानापुर स्टेशन का लिया जायजा

85
0
SHARE
ECR

संवाददाता.पटना. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने दानापुर स्टेशन का गहन निरीक्षण किया । इस दौरान महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन की साफ़-सफाई एवं उपलब्ध यात्री सुविधा,संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया।
मंगलवार को अपने निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक ने बताया कि रेलवे की  सब पहली प्राथमिकता यात्री इस जोन में मुस्कान के  साथ यात्रा पूरी कर अपने घर सकुशल लौटे । इस के लिए यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्टेशन के दक्षिण में दूसरी इंट्री बनाया गया है। यहां  अधिक से अधिक यात्री सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
उहोंने कहा कि पिछले वर्ष यात्री सुविधाओं पर 170 करोड़ राशि खर्च किया गया।चालू वर्ष में 500 करोड़ राशि खर्च किया जाएगा,इसे बाद में बढ़ा कर 750 करोड़ किया जाएगा।इस मौके पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी के साथ साथ सभी विभाग के शाखा अधिकारी भी उपस्थित थे