विभिन्न परीक्षाओं में सफल प्रतिभावान छात्र किए गए सम्मानित

690
0
SHARE

संवाददाता.पटना. वर्ष 2020 में विभिन्न परीक्षाओं के सफल प्रतिभावान छात्रों को महारानी पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह में कुर्मी फ़ाउंडेशन, बिहार की ओर से सम्मानित किया गया | फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक सिन्हा ने कहा कि वर्ष’2020 में मैट्रिक बिहार बोर्ड में 75 , सीबीएसई एवं आई सी एस ई में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले ,इंटरमीडिएट में भी समान पैट्रन पर जिन्होने अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया |

इस के आलावा आई आई टी,जे ई ई ,एन आई टी,आई आई आई टी ,आई आई एम एवं मेडिकल में जिन्होंने क्वालिफ़ाई किया है, उसे भी सम्मानित किया गया | इस मौके पर वक्ताओं ने कहा बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। यह हम में आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है। हम सभी अपने बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैं, जो केवल अच्छी और उचित शिक्षा के माध्यम से ही संभव है |

इस मौके पर  जाने माने चिकित्सक डॉ.बसंत कुमार सिन्हा,डॉ विश्वेंद्र कुमार, एचओडी (ऑर्थो) पीएमसीएच,विश्वमोहन कुमार, आरटीडी। रेलवे अधिकारी, ईसी रेलवे, हाजीपुर,संजू कुमार,नवनील क्र। सिंह, बिल्डर,ब्रह्मानंद सिंह, (अध्यक्ष) पटेल सेवा संघ, पटना,मदन मोहन कुमार, सेवानिवृत्त,सीजीएम,बुड्को, मृत्युंजय कुमार, राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय कुर्मी चतुरिया महासंघ,सुधीर मधुकर, मीडिया विंग,संजू कुमारी, राज्य जी सचिव, जदयू,माधुरी कुमारी, बी.एड और पीजी (जूलॉजी),डॉ.सुजाता कुमारी,पुष्पा सिंह,एम.के. सिंह, कोल इंडिया लिमिटेड में अधिकारी, सुबोध कुमार, बासा, राजस्व और भूमि सुधार विभाग,सीबी सिंह, एस। इंजी, पटना दूरदर्शन,संजय कुमार, वरिष्ठ संपादक, प्रभात खबर,पवन प्रतय, प्रभात खबर,सुजीत कुमार, एसआई, सीएम सुरक्षा,अमलेश , पटना एयरपोर्ट पर अधिकारी,विवेक सिन्हा, कुर्मी फाउंडेशन के अध्यक्ष,दीपक कुमार, केएफ के उपाध्यक्ष,अजय कुमार, केएफ के समन्वयक,नीरज क्र सिन्हा, केएफ के कोषाध्यक्ष भोला कुमार, केएफ के समन्वयक, आदि मौजूद थे |

 

LEAVE A REPLY