पाकुड़ में पकड़ी गई विस्फोटकों की बड़ी खेप

1006
0
SHARE

संवाददाता.पाकुड़.झारखंड के पाकुड़ जिले से भी भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी हुई है। जिले के एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में जिलेटिन 10 हज़ार पीस, डिटोनेटर 10 हज़ार पीस, अमोनियम नाइट्राइड के 65 बोरे बरामद किये गये हैं।

पाकुड़ जिला के हिरणपुर थाना के शहरपुर गांव में भगत मुर्मू के घर से इन विस्फोटकों को बरामद किया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विस्फोटकों की बड़ी खेप हिरणपुर के सीतपहाड़ी में पहुंची है। इसके बाद एसपी ने अधिकारियों के साथ छापेमारी कर भगत मुर्मू की झोपड़ी से विस्फोटक बरामद किया। विस्फोटक को सप्लायर ने यहां छिपाकर रखा था।

एसपी ने बताया कि विस्फोटक के सप्लायर व इसकी आपूर्ति कहां होनी थी, इसकी पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिन दुमका जिले से भी विस्फोटकों की ऐसी की खेप पकड़ी गयी थी।

 

LEAVE A REPLY