लालजी टंडन बिहार के नए राज्यपाल

2088
0
SHARE

नई दिल्ली.मंगलवार को राष्ट्रपति द्वारा सात राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई.राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लालजी टंडन बिहार के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं और बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर राज्यपाल बनाया गया. श्री मलिक को राम नाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद गवर्नर बनाया गया.

बिहार के आठ बार विधायक रहे सत्यदेव ना. आर्य को हरियाणा का राज्यपाल बनाया गया है.लालजी टंडन, बेबी रानी और सत्यदेव आर्य पहली बार राज्यपाल नियुक्त किए गए.कश्मीर में 10 साल से एनएन वोरा राज्यपाल हैं.10 साल में पहली बार राज्य में राज्यपाल शासन लगा है.माना जा रहा था कि अमरनाथ यात्रा पूरी होने तक वोहरा को ही गवर्नर के पद पर रखा जाएगा.

अधिसूचना के अनुसार सत्यदेव नारायण आर्य को हरियाणा, बेबी रानी मौर्या को उत्तराखंड, गंगा प्रसाद को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया है.हरियाणा के वर्तमान राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को त्रिपुरा भेजा गया है.सिक्किम के वर्तमान राज्यपाल तथागत राय को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है.

LEAVE A REPLY