जदयू दोफाड़,अगल-अलग समारोह में नीतीश-शरद ने चलाए तीर

839
0
SHARE

19_08_2017-nitish-kumar-pat

अभिजीत पाण्डेय.पटना.शनिवार को पटना में अलग अलग समारोह में नीतीश-शरद ने एक दूसरे पर खूब तीर चलाए.नीतीश ने जहां शरद को अल्टिमेटम दे दिया वहीं शरद ने असली जदयू का दावा ठोक दिया.नीतीश के नेतृत्व में जहां जदयू को एनडीए में शामिल करने का निर्णय हुआ वहीं शरद खेमे ने महागठबंधन जारी रखने का ऐलान कर दिया.दोनों के चले तीर से यह साफ हो गया कि जदयू दोफाड़ हो गया.

रवीन्द्र भवन में आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने महागठबंधन से रिश्ता तोड़ने और एनडीए के साथ जाने के फायदे गिनाए.वहीं शरद को यह अल्टिमेटम दिया गया कि वे लौट आते हैं तो ठीक अन्यथा 27 की राजद रैली में शामिल होंगे तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इधर,शरद यादव ने नीतीश के खिलाफ विद्रोह का बिगूल फूंक दिया. शनिवार को राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जन अदालत के जरिये हुंकार भरने पहुंचे शरद यादव ने नीतीश पर खूब निशाना साधा.   शरद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार उन्हें जदयू से निकालकर बेघर करना चाहते हैं.उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने रास्ता बदला है लेकिन मैं नहीं बदलूंगा.   शरद ने कहा कि पूरे देश में अपने कार्यक्रम साझी विरासत के जरिए पूरे देश के विपक्ष को लामबंद करने का काम उन्होंने किया है. शरद ने पटना के कार्यक्रम में अपने विरोधियों का बिना नाम लिये इशारों-इशारों में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसने जदयू के बनाया, कुछ लोग कह रहे हैं कि यह उसका घर नहीं है.शरद ने कहा कि मैं आज आया था जदयू की कार्यकारिणी में भाग लेने, लेकिन वह कहते हैं कि यह पार्टी आपकी नहीं है.

 

 

 

LEAVE A REPLY